भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में सोमवार को 387 रन का लक्ष्य चार विकेट खोकर हासिल करने के साथ कई रिकार्ड अपने नाम किए जिसमें टेस्ट इतिहास में चौथा बड़ा लक्ष्य हासिल करना भी शामिल है।
- भारत की टेस्ट क्रिकेट में वैसे यह 426वें मैच में 98वीं जीत है।
भारतीय टीम ने 36वीं बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। उसने सातवीं बार 200 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल किया।
भारतीय टीम ने 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में 406 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था। रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है जिसने 2003 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेंट जोंस में सात विकेट पर 418 रन बनाकर जीत दर्ज की थी। - इनके अलावा केवल आस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसी टीम जिसने चौथी पारी में 400 रन बनाकर जीत दर्ज की। उसने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में 1948 में तीन विकेट पर 404 रन बनाए थे।
जहां तक बड़ा लक्ष्य हासिल करने की बात है तो टेस्ट इतिहास में यह केवल 24वां अवसर है जबकि किसी टीम ने 300 रन से अधिक का लक्ष्य हासिल किया। - भारत ने दूसरी बार चौथी पारी में 300 से अधिक रन बनाकर जीत दर्ज की। भारतीय सरजमीं पर यह लक्ष्य हासिल करने का नया रिकार्ड है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने 1987-88 में दिल्ली में 276 रन के लक्ष्य को पार करके अपने नाम जीत लिखी थी।
भारत का अपनी धरती पर चौथी पारी में सबसे बड़े लक्ष्य हासिल करने का पिछला रिकार्ड 1964-65 में बना था जब उसने मुंबई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 256 रन बनाकर जीत दर्ज की - वह 1986 में भी आस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में रिकार्ड बनाने के करीब था लेकिन तब टीम 347 रन का लक्ष्य छूने के बाद आउट हो गई और मैच टाई हो गया था।
- भारत चौथी पारी में चार बार 387 रन से अधिक स्कोर बना चुका है। इनमें से एक बार जहां उसे जीत वहीं दो बार हार मिली जबकि एक मैच ड्रा रहा।
वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन के रिकार्ड मैच के अलावा भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1978 में एडिलेड में चौथी पारी में 445 रन बनाए लेकिन वह यह मैच हार गया। - उसे इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में लार्ड्स में 397 रन बनाने के बावजूद हार झेलनी पड़ी थी जबकि इंग्लैंड के खिलाफ ही ओवल में 1979 में उसने आठ विकेट पर 429 रन बनाकर मैच ड्रा कराया था।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।