सरकार की सफाई के बाद बयान से पलटे अंतुले
नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री ए.आर. अंतुले के विवादास्पद बयान पर केंद्र सरकार ने संसद में अपनी सफाई देते हुए कहा है कि एटीएस के चीफ हेमंत करकरे की हत्या के पीछे कोई साजिश नहीं थी। उनकी मौत आतंकवादियों की गोली से ही हुई थी। सरकार के इस बयान के बाद अंतुले ने भी यू-टर्न ले लिया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी इस घटना को साजिश नहीं कहा था। अब इस मामले में किसी तरह की जांच की भी जरूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने कॉमेन्ट से लिए माफी मांगने से अभी भी इनकार किया। इससे पहले गृह मंत्री पी. चिदंबरम ने संसद में सरकार की तरफ से सफाई देते हुए करकरे की हत्या पर अंतुले की थिअरी को पूरी तरह से नकार दिया। चिदंबरम ने कहा कि करकरे की हत्या आतंकवादियों ने ही की है। सरकार के बयान से विपक्षी सांसद संतुष्ट नहीं हुए। वे लगातार अंतुले को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग करते रहे। कुछ देर बाद बीजेपी के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। इसके बाद लोकसभा की कार्रवाई स्थगित कर दी गई।
Tuesday, December 23, 2008
कब कहा, साजिश थी करकरे की हत्याः अंतुले
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।