Monday, December 15, 2008

सचिन ने पूरा किया जीत का अर्धशतक


टेस्ट क्रिकेट में शतकों और रनों के विश्व रिकार्डधारी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने शानदार कैरियर में आज एक अनूठा अर्धशतक पूरा कर लिया. सचिन ने अपनी नाबाद शतकीय पारी (103) से भारत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में छह विकेट की ऐतिहासिक जीत दिलाने के साथ ही अपने कैरियर की 50वीं टेस्ट जीत हासिल कर ली.
  • सचिन ने अपने 155 टेस्टों में 50 मैच जीते है; 43 हारे हैं और 62 मैच ड्रा खेले है.
  • मास्टर ब्लास्टर ने अपने 50 जीते मैचों में 4272 रन. हारे 43 मैचों में 3085 रन और ड्रा 62 मैचों में 5056 रन बनाए हैं.
  • सचिन ने अपने विश्व रिकार्ड 41 शतकों में से 15 शतक जीत में. नौ शतक हार में और 17 शतक ड्रा मैचों में बनाए है.
  • सचिन ने अपनी इस शतकीय पारी के साथ कैलेंडर वर्ष 2008 में 1000 रन भी पूरे कर लिए.
  • सचिन के कैरियर में यह पांचवा मौका है जब उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में एक हजार रन पूरे किए है.
  • इस वर्ष वह 12 मैचों में 52 .35 के औसत से 1047 रन बना चुके हैं जिनमें चार शतक और तीन अर्धशतक शामिल है.
  • मास्टर ब्लास्टर इस तरह वर्ष 2008 में एक हजार रन पूरे करने वाले छठे बल्लेबाज बन गए हैं और इस वर्ष सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में वीरेन्द्र सहवाग (1445) दक्षिण अप्रीका के ग्रीम स्मिथ (1363) और वी वी एस लक्ष्मण (1071) के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए है.
  • सचिन ने इससे पहले 1997; 1999; 2001 और 2002 में एक हजार रन बनाए थे.
  • मास्टर ब्लास्टर ने इस मैच में इंग्लैंड के खिलाफ अपने 2000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं और महान सुनील गावस्कर के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए है.
  • सचिन अब आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ दो..दो हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं. उन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 मैचों में 2748 रन और इंग्लैड के खिलाफ 23 मैचों में 2134 रन बनाए है.

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।