मुंबई अटैक के बाद इंडियन क्रिकेट टीम के पाकिस्तान दौरे को लेकर लगातार अटकले लगाई जा रही थीं, उस पर आज विराम लग गया। आखिरकार भारत सरकार ने बीसीसीआई से कहा कि वह पाकिस्तान दौरे पर न जाए। सरकार की इस सलाह के बाद गुरुवार को बीसीसीआई ने दौरा रद्द करने का फैसला कर लिया। सरकार का मानना है कि मौजूदा हालात में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेला जा सकता। मुंबई अटैक के बाद पैदा हुए हालात को देखते हुए भारत सरकार ने तय किया कि इंडियन टीम का पाकिस्तान जाना ठीक नहीं होगा। सरकार ने अपनी यह राय बीसीसीआई तक पहुंचा दी। इसके बाद बीसीसीआई ने दौरा रद्द करने का फैसला किया। गौरतलब है कि अगले महीने भारतीय टीम को पाकिस्तान दौरे पर जाना था। दोनों टीमों को 3 टेस्ट, 5 वनडे और एक टी-20 मैच खेलने थे।
बीसीसीआई की मीडिया समिति के प्रमुख राजीव शुक्ला ने दौरे को रद करने की पुष्टि करते हुए कहा, 'विदेश मंत्रालय से इस दौरे को मंजूरी नहीं मिलने के कारण इसे रद करने का फैसला किया गया है।' मुंबई में पिछले माह हुए आतंकी हमलों में लगभग 200 लोगों की मौत के बाद दोनों देशों के संबंधों में आई कड़वाहट को देखते हुए यह दौरा होने की संभावना नहीं के बराबर ही दिखाई दे रही थी। शुक्ला ने बताया कि इस सीरीज को किसी तटस्थ देश में खेलने के बारे में फिलहाल कोई विचार नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।