न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी रिपोर्ट में कहा गया है कि आईएसआई ने मुंबई में हुए आतंकवादी हमलों के लिए लश्कर को खुफिया जानकारी मुहैया कराई और संरक्षण दिया। न्यू यॉर्क टाइम्स ने अमेरिकी इंटेलिजंस और आतंकवाद निरोधक अधिकारियों के हवाले से यह रिपोर्ट दी. इसके मुताबिक लश्कर-ए-तैबा ने हाल के सालों में आईएसआई की मदद से गुपचुप तरीके से काफी ताकत हासिल कर ली है। आईएसआई ने लश्कर को अपने आतंकवादियों को ट्रेनिंग देने और अपने लिए फंड जुटाने की खुली छूट दे रखी है। अधिकारियों का कहना है कि हालांकि अभी तक मुंबई हमलों से आईएसआई के लिंक का ठोस सबूत नहीं मिला है, लेकिन यह तय है कि आईएसआई ने लश्कर के साथ खुफिया जानकारियां बांटीं और इसे संरक्षण दिया।
जांचकर्ता लश्कर के एक नेता के बारे में पता लगा रहे हैं, जिसके बारे में आशंका है कि वह आईएसआई और मुंबई हमले के मास्टर माइंड को जोड़ने वाली कड़ी हो सकता है। अमेरिकी और भारतीय अधिकारियों का मानना है कि खासतौर पर लश्कर का सीनियर कमांडर जर्रार शाह आईएसआई से इस आतंकवादी संगठन का लिंक जोड़ने वाला सूत्रधार हो सकता है। एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि जर्रार शाह मुंबई प्लॉट का मेन कैरक्टर हो सकता है। भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई पर हुए भयानक आतंकवादी हमले के नतीजतन अमेरिका के आतंकवाद निरोधक और सैन्य अधिकारियों का कहना है कि वे लश्कर के प्रति अपने नजरिए का फिर से आकलन कर रहे हैं। उनका मानना है कि वे पहले जितना सोच रहे थे, यह संगठन अब उससे कहीं अधिक ताकतवर और बड़ा खतरा बन चुका है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।