नई दिल्लीः किसी भी बच्चे को आठवीं क्लास तक फेल नहीं किया जाना चाहिए। यदि कोई बच्चा पढ़ने में कमजोर है, तो उसके लिए स्कूल विशेष क्लास और कोचिंग की व्यवस्था करे। यह प्रस्ताव रखा गया है कि राज्यसभा में पिछले हफ्ते रखे गए बिल में।
- इसमें कहा गया है कि प्राथमिक कक्षाओं में दुनिया में कहीं भी किसी बच्चे को फेल नहीं किया जाता। मगर हमारे यहां बहुत से प्राइवट स्कूल कमजोर विद्यार्थियों को फेल कर देते हैं और उन्हें क्लास रिपीट करने के लिए कहते हैं। कई स्कूल तो ऐसे बच्चों को सीधे स्कूल से निकाल देते हैं। अगर यह बिल कानून बन जाता है तो ऐसे स्कूलों को दंडित किया जाएगा।
- बिल में यह भी कहा गया है कि परीक्षा को ऑप्शनल बना दिया जाए।
- विद्यार्थियों का मूल्यांकन स्कूल चाहें तो दैनिक आधार पर कर सकते हैं। मूल्यांकन के लिए टर्मिनल, अर्ध-वार्षिक या वार्षिक परीक्षा लेने की कोई जरूरत नहीं है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।