पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ( पीसीबी) ने उम्मीद जताई है कि भारत का पाकिस्तान दौरा रद्द होने के बावजूद दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्तों पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
पीसीबी के अध्यक्ष एजाज बट्ट ने कहा कि भारत का पाकिस्तान दौरा रद्द करने का फैसला राजनीतिक है। उन्होंने कहा कि सीरीज़ रद्द होना हमारे लिए एक बडा झटका है। इससे पीसीबी को करोडों रुपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा एक अदद टेस्ट खेलने की उम्मीद कर रहे पाकिस्तानी खिलाड़ियों को भी गहरी निराशा हुई होगी।
उन्होंने कहा कि भारत के इस फैसले से न तो दोनों देशों के बीच क्रिकेट रिश्तों पर कोई असर पड़ेगा और न ही 2011 में होने वाले वर्ल्ड कप आयोजन पर असर पड़ेगा। बट्ट ने 'द न्यूज' अख़बार से कहा कि वाकई यह फैसला हमें निराश करने वाला रहा। दोनों देशों के बोर्ड यह सीरीज खेलने को उत्सुक थे। हमने भी इस सीरीज़ को आयोजित करने के लिए पुरजोर कोशिश की। लेकिन बाद में भारत सरकार ने इसे रद्द करने का फैसला किया।
Friday, December 19, 2008
क्रिकेट रिश्तों पर असर नहीं: पीसीबी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।