खेल मंत्री एम.एस. गिल ने शुक्रवार को पाकिस्तान को कड़ा संदेश देते हुए दो टूक शब्दों में कहा कि आतंकी हमलों के बाद इंडियन क्रिकेट टीम को पाक दौरा नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि क्या यह संभव है कि एक टीम मुंबई आए और सामूहिक नरसंहार करे और एक अन्य टीम तुरंत बाद लाहौर (पाक) जाकर क्रिकेट खेले। खेल मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान जाकर क्रिकेट खेलने का यह सही समय नहीं है, क्योंकि उनकी (पाकिस्तान) धरती के लोग भारत में नरसंहार में शामिल हैं। गिल ने कहा कि वह इंडियन क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाकर खेलने के पक्ष में नहीं हैं, लेकिन अंतिम फैसला सरकार को करना है।
खेल मंत्री की प्रतिक्रिया उस समय आई है, जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एजाज बट को सीरीज बचाने की कवायद के तहत चेन्नै में आईसीसी के मुख्य कार्यकारी हारुन और बीसीसीआई अधिकारियों से मिलना है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।