नई दिल्ली। जब एक दिवसीय क्रिकेट शुरू हुआ तो उसे नाम मिला पाजामा क्रिकेट। जब, ट्वंटी 20 आया तो उसे कहा जाने लगा बकवास क्रिकेट। लेकिन फटाफट क्रिकेट के इस जमाने में अब आ रहा है टी टेन क्रिकेट और उसे पहले ही नाम मिल गया है गली क्रिकेट। तो अब तैयार हो जाइए दस-दस ओवरों के रोमांच के लिए जिसके पहले चरण में लुधियाना, जालंधर, कानपुर, लखनऊ, सूरत, पुणे, ठाणे और नासिक की टीमें भाग लेंगी। शुरुआती दौर के मुकाबले 16 जनवरी से जबकि फाइनल्स 13 से 15 फरवरी के बीच मुंबई में होंगे। ट्वंटी 20 की तरह यदि यह प्रारूप भी चल पड़ा जैसा कि आयोजकों को विश्वास है तो फिर सडन डेथ, मैक्सजोन, बैट आउट और पावर ओवर जैसे शब्द भी क्रिकेट का अभिन्न अंग बन जाएंगे।
टी टेन गली क्रिकेट के टूर्नामेंट निदेशक राजपूत ने कहा, 'पहले बड़े शहरों से क्रिकेटर आते थे लेकिन अब छोटे शहरों का बोलबाला है। महेंद्र सिंह धोनी इसका उदाहरण है। टी टेन भी छोटे शहरों के लिए ही है और इसलिए हमने आदर्श वाक्य रखा है 'अब हर कोई खेलेगा।'
राजपूत ने टूर्नामेंट के स्वरूप की जानकारी देते हुए बताया, हर शहर में चार-चार टीमें होंगी और हर शहर की विजेता टीम मुंबई में फरवरी में होने वाले फाइनल में उतरेगी। ग्रैंड फाइनल में आठ टीमों को दो गु्रपों में बांटा जाएगा। तेरह फरवरी को ग्रुप ए के और 14 फरवरी को ग्रुप बी के मैच होंगे जबकि 15 फरवरी को सेमीफाइनल और फाइनल खेले जाएंगे। को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में फ्लड लाइट में कराने की कोशिश की जाएगी।
- टूर्नामेंट में कुल 25 लाख रुपये की पुरस्कार राशि होगी जिसमें विजेता को दस लाख रुपये और उपविजेता को पांच लाख रुपये मिलेंगे। टूर्नामेंट का उदघाटन मैच 16 जनवरी को लुधियाना में खेला जाएगा
- इसमें प्रथम श्रेणी खेलने वाले खिलाड़ी भाग नहीं ले पाएंगे। इसमें केवल 15 से 24 साल की उम्र के खिलाड़ी ही भाग ले पाएंगे
- शहर से चार टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी जिनमें से विजेता टीम फाइनल्स में पहुंचेगी।
- फाइनल्स में आठों टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। पहले दिन ग्रुप ए और दूसरे दिन ग्रुप बी के मैच खेले जाएंगे जबकि तीसरे दिन फाइनल मैच
- टूर्नामेंट को रोचक बनाने के लिए इसमें पावर ओवर होगा जिसमें जितने रन बनेंगे वह बाद में दोगुने हो जाएंगे। इस ओवर के बारे में टीमों को हालांकि टॉस के दौरान बताना होगा।
- यही नहीं रिवर्स स्वीप पर छक्का जड़ने पर दस रन मिलेंगे।
- ट्वंटी 20 की तर्ज पर इसमें चीयरगर्ल्स भी होंगी।
- टेन 10 में बैट आउट होगा. इसमें एक बल्लेबाज के सामने छह गेंदबाज होंगे और उसे छह गेंद ही खेलने को मिलेंगी और इसमें स्कोरिंग शाट सिर्फ छक्का होगा
- मैदान में कुछ ऐसे क्षेत्र भी बनाए जाएंगे जहां पर शाट लगाने पर रन दोगुने हो जाएंगे
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।