Sunday, December 14, 2008

लश्कर से ISI का अब कोई लेना-देना नहीं: ज़रदारी


इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज़रदारी ने कहा है कि अब आईएसआई या अन्य किसी भी पाकिस्तानी एजंसी का लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि लश्कर और आईएसआई के बीच रिश्ते पिछली सरकारों के दौरान पनपे ' जब इस देश को तानाशाह चलाते थे। ' यह पहला मौका है जब किसी पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने आईएसआई और लश्कर-ए-तैयबा के बीच रिश्तों की बात स्वीकार की है। अभी तक तमाम पाकिस्तान यही दावा करता रहा है कि उसका आतंकवाद या आतंकवादी संगठनों से कोई लेना-देना नहीं है।
जरदारी ने ' न्यूजवीक ' पत्रिका को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि 11 सितंबर को अमेरिका पर हुए हमले के बाद चीजें बदलीं। सरकार किसी को भी पाकिस्तान की ज़मीन से किसी मित्र या शत्रु देश में किसी तरह की आतंकी कार्ररवाई की इजाज़त नहीं देगी।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।