मुंबईः पाकिस्तान में आतंकवादियों को जिहाद में जान देने के लिए उकसाने के वास्ते कुंवारी लड़कियों से सेक्स का लालच दिया गया था। मुंबई आतंकी हमलों के बाद गिरफ्तार अजमल कसब ने खुलासा किया है कि ट्रेनिंग कैपों में पाकिस्तानी सेना के अफसरों ने उन्हें यकीन दिलाया था कि जिहाद के बाद उन्हें जन्नत में कुंवारी लड़कियों से सेक्स करने का मौका मिलेगा।
10 पाकिस्तानी आतंकवादियों को ट्रेनिंग के दौरान प्रवचन दिये जाते थे। पाक सेना के अफसर और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उन्हें बताते थे कि जैसे ही मुंबई में जिहाद के दौरान तुम्हारी मौत होगी, तुम्हारे शरीर से रोशनी और खुशबू निकलेगी। लेकिन जन्नत जाने से पहले खूबसूरत कुंवारी लड़कियां तुम्हारा इंतजार कर रही होंगी। लेकिन अब कसब मानता है कि जिहाद जन्नत में वर्जिन लड़कियों से सेक्स का नापाक तरीका है। मुंबई में वह अपने साथियों की लाशें देखकर बुरी तरह डर गया था। अब उसका मानना है कि पाक सेना और लश्कर के कमांडरों ने टीनएजर लड़कों को लुभाने के लिए खूबसूरत लड़कियों के नाम पर धोखा दिया।
Thursday, December 25, 2008
'जिहाद यानी कुंवारी लड़कियों से सेक्स का मौका'
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।