विस्फोटक भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने इंगलैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की पारी को बेहद अहम बताते हुये इसे उनका सर्वश्रेष्ठ शतक बताया. सहवाग ने पहले क्रिकेट टेस्ट की समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में कहा, ' मैंने अब तक सचिन के जितने भी शतक देखे हैं. यह उन सभी में सर्वश्रेष्ठ है. सहवाग ने कहा कि सचिन ने इस शतक से भारत को जीत दिलाकर इसी मैदान पर कुछ साल पहले लगे घाव को भर दिया है. मुझे आज भी पाकिस्तान के खिलाफ मिली वह शिकस्त याद है लेकिन आज उन्होंने अपना काम बखूबी पूरा किया. उनका प्रदर्शन विलक्षण रहा. वर्ष 1999 में इसी मैदान पर खेले गये उस टेस्ट मैच में सचिन ने शानदार शतक जमाया था लेकिन वह लक्ष्य हासिल करने के कुछ देर पहले ही आउट हो गये थे और भारत उस मैच को 17 रन के मामूली अंतर से गंवा बैठा था.
Monday, December 15, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।