अमेरिकी पत्रिका 'न्यूजवीक' ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली हस्तियों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और ऐक्टर शाहरुख खान को भी शामिल किया है।
न्यूजवीक ने दुनिया के 50 प्रभावशाली लोगों की सूची में सोनिया को 17वें और शाहरुख को 41वें पायदान पर रखा है। नए साल की शुरुआत में दुनिया के 'पावर इलिट' की इस सूची में टॉप स्थान अमेरिका के नवनिर्वाचित प्रेजिडंट बराक ओबामा को दिया गया है। सूची में ओबामा के बाद चीन के प्रेजिडंट हू चिया पाओ, फ्रांसीसी प्रेजिडंट निकोला सार्कोजी, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गॉर्डन ब्राउन, जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल तथा रूस के प्रधानमंत्री व्लादिमीर पुतिन हैं। सूची में पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख अशफाक परवेज कयानी को 20वें पायदान पर रखा गया है। आश्चर्यजनक रूप से पत्रिका ने अपनी सूची में ओसामा बिन लादेन को भी रखा है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।