नई दिल्लीः मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी के लोगों ने कांग्रेस के विकास अजेंडे को वोट दिया। उन्होंने कहा- दिल्ली के लोगों को बधाई देती हूं और उन लोगों का भी बहुत बहुत धन्यवाद व्यक्त करती हूं जिन्होंने हमें अपना समर्थन दिया। अपने घर पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों के बीच किए जा रहे डांस और पटाखों से बिखेरी जा रही खुशियों के बीच दीक्षित भी खुशी से लबरेज दिख रही थीं। उन्होंने कहा- चुनाव मैदान में ईमानदारी और एकजुटता के साथ विकास धरातल के आधार पर गए। आतंकवाद के मुद्दे पर बीजेपी के प्रचार अभियान के बारे में दीक्षित ने कहा- हमलों पर किसी को भी राजनीति नहीं करनी चाहिए और आतंकवाद से लड़ने में सभी दलों को हाथ मिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास को जारी रखते हुए लोगों के जीवन स्तर में सुधार उनकी सरकार की पहली प्राथमिकता होगी।
Monday, December 8, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।