Saturday, December 6, 2008

कोलकाता आया फुटबॉल का जादूगर


फुटबाल की दीवानगी के लिये मशहूर कोलकाता को लोग महान फुटबॉलर डिऐगो रिसीव करने के लिए आधी रात से ही जगे हुए थे। लोग अपने चहेते खिलाड़ी की एक झलक भर पाने अर्जेन्टीना का झंडा लिए एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में जमा थे। जैसे ही 48 साल के महान फुटबॉलर माराडोना एयरपोर्ट पर पहुंचे, माहौल में जबर्दस्त उत्साह भर गया। काली जैकिट और पैंट पहने माराडोना कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियों वाली बस में बैठकर होटेल रवाना हो गए। उन्होंने अपने प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया जो डिऐगो-डिऐगो चिल्ला रहे थे। चार वर्ल्ड कप खेल चुके डिऐगो माराडोना कोलकाता के 2 दिन के दौरे पर हैं। उनके साथ उनकी गर्लफ्रेंड वरॉनिका और एक निजी सचिव भी है। 3 दशक पहले फुटबॉल के जादूगर पेले के कोलकाता दौरे के समय भी ऐसा ही उत्साह देखा गया था। प्रशंसकों संभालने के लइए शनिवार को भी 5000 सुरक्षाकर्मी तैनात करने पड़े।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।