पाकिस्तान सेना ने माना है कि जम्मू-कश्मीर में बडे़ आतंकी हमले की साजिश को अंजाम देने के आरोप में पकड़ा गया गुलाम फरीद उसकी सेना का भगौड़ा सैनिक है। पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि गुलाम फरीद दो साल पहले ही पंजाब प्रांत के ओकारा कस्बे से गायब हो गया था और उसे बाद में भगोड़ा घोषित कर दिया गया था।
हालांकि अधिकारी ने जम्मू-कश्मीर में बड़े आतंकी हमले की साजिश का भंड़ाफोड़ करने और एक पाकिस्तानी सैनिक को गिरफ्तार करने संबंधी भारत के दावे को खारिज करते हुए कहा कि गुलाम फरीद अब पाकिस्तानी सेना का जवान नहीं है। उन्होंने कहा कि इस आधार पर हम जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा पाकिस्तान सेना के सिपाही फरीद को गिरफ्तार करने संबंधी भारत के दावे को खारिज करते हैं। उल्लेखनीय है कि कल जम्मू-कश्मीर के पुलिस प्रमुख कुलदीप खोड़ा ने राज्य में एक बड़े आतंकी हमले की साजिश का भंड़ाफोड़ करते हुए तीन आतंकियों को पकड़ने की बात कही थी और इनमें पाकिस्तानी सेना का एक सिपाही भी होने का दावा किया था। खोड़ा ने उसकी पहचान पाकिस्तानी सेना की आजाद कश्मीर रेजीमेंट के सिपाही गुलाम फरीद के रूप में होने का भी दावा किया था। इसके अलावा पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने कहा कि फरीद जिस रेजीमेंट में पहले था उसे भारत से लगी नियंत्रण रेखा पर भी तैनात नहीं किया गया है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।