भारत के विस्फोटक ओपनर वीरेन्द्र सहवाग और दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के बीच वर्ष 2008 का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बनने की होड चल रही है. 2008 के कैलेंडर वर्ष में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने में इस समय स्मिथ और सहवाग सबसे आगे चल रहे है.
स्मिथ ने 2008 में जहां 13 मैचों में 71.73 के औसत से 1363 रन बनाए हैं वहीं वीरु ने 12 मैचों में 61.50 के औसत से 1353 रन बनाये हैं. यानी दोनों के बीच सिर्फ दस रन का फासला है. दिलचस्प बात है कि इन दोनों बल्लेबाजों को वर्ष के आखिरी दिसंबर महीने में दो टेस्ट खेलने हैं और इन टेस्टों के दौरान दोनों के पास एक-दूसरे से आगे निकलने का पूरा मौका रहेगा.
वीरु और स्मिथ के बीच अपनी अपनी टीमों के मैचों के दौरान 2008 में सर्वाधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने के होड रहेगी. इस वर्ष 27 वर्षीय स्मिथ ने पांच शतक और चार अर्धशतक बनाये हैं जबकि 30 वर्षीय सहवाग ने तीन शतक और पांच अर्धशतक बनाये हैं. वीरु का 2008 में सर्वाधिक स्कोर 319 रन रहा है जो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में चेन्नई टेस्ट में बनाया था1 स्मिथ का इस वर्ष सर्वाधिक स्कोर 232 रन है.
दोनों बल्लेबाजों को कुछ अन्य बल्लेबाजों से भी नजदीकी चुनौती मिल सकती है1 भारत के वी वी एस लक्ष्मण 2008 में 13 मैचों में 1021 रन. दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला 13 मैचों में 1012 रन और नील मैकेंजी 12 मैचों में 1002 रन. आस्ट्रेयिलायी कप्तान रिकी पोंटिंग 12 मैेचों में 950 रन और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 11 मैचों में 907 रन बना चुके हैं.
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।