Sunday, December 14, 2008

लादेन को की थी ऐटमी हथियारों की पेशकश

नई दिल्लीः अमेरिका में 11 सितंबर के हमले से सिर्फ एक महीने पहले पाकिस्तान के 2 परमाणु वैज्ञानिकों ने अलकायदा नेता ओसामा बिन लादेन से मुलाकात की थी और परमाणु हथियारों की पेशकश की थी।
एक नई किताब ' द मैन फ्रॉम पाकिस्तान- द ट्रू स्टोरी ऑफ वर्ल्ड्स मोस्ट डेंजरस न्यूक्लियर स्मगलर ए.क्यू.खान ' में यह दावा करते हुए कहा गया है कि ये दोनों पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल कदीर खान के करीबी बताए जाते हैं। किताब में कहा गया है कि चौधरी अब्दुल मजीद और सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद अगस्त 2001 में कंधार में तालिबान के मुख्यालय गए थे और 3 दिन बिन लादेन के साथ बिताए थे। ये दोनों वैज्ञानिक पाकिस्तान के परमाणु कार्यक्रम में कई ऊंचे पदों पर रह चुके हैं। हालांकि तथाकथित सौदा नहीं हो सका क्योंकि पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिकों और बिन लादेन की बैठक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। ऐसा माना जाता है कि इसी समय अलकायदा नेता ने अपने वरिष्ठ सहयोगियों के साथ अचानक उत्तरपश्चिमी अफगानिस्तान की पहाडि़यों को छोड़ दिया था।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।