Wednesday, December 24, 2008

अब मैं आदमखोर नहीं रही


अपने नए ऐल्बम में 30 प्रेमियों के बारे में गाने के सिर्फ छह महीने बाद फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी ने कहा है कि अब वह आदमखोर नहीं रहीं। फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सारकोजी की पत्नी ने कहा कि निकोलस से उनकी शादी हो चुकी है। उन्होंने आदमखोरी के अपने पुराने तरीकों को छोड़ दिया है जिसमें सर मिक जैगर से डोनल्ड ट्रंप तक कई पुरुष मित्र शामिल थे।
ब्रूनी के हवाले से एक मैग्जीन ने लिखा है कि अब और पथभ्रष्ट नहीं हो सकती क्योंकि मैं अपने पति से प्यार करती हूं , मैं उन्हें दुख नहीं पहुंचाना चाहती। मैं आदमखोर नहीं रही। हमारी नई - नई शादी हुई है। हाल में 41 वर्ष की हुईं ब्रूनी फिलहाल अपने पति के साथ ब्राजील में हैं। सारकोजी ब्राजील के प्रेज़िडंट लुइस इनासियो लुला डी सिल्वा के साथ 8 बिलियन पाउंड के हथियार सौदे के लिए दौरे पर गए हुए हैं। ब्रूनी ने एक हफ्ते पहले कहा था कि उन्हें और निकोलस से शादी का फैसला लेने में सिर्फ 48 घंटे लगे थे।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।