लंदन : फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी की चर्चित पत्नी कार्ला ब्रूनी ने अपनी न्यूड तस्वीर के इस्तमाल के लिए एक फैशन डिजाइनर पर मुकदमा किया है। कार्ला (40) ने दावा किया है कि फ्रांसीसी क्लॉथ कंपनी ' पार्डन ' ने अपने प्रॉडक्ट के लिए मेरी नग्न तस्वीर का प्रयोग किया। यह एक तरह से मेरी इमिज चोरी का मामला है।
क्लॉथ डिजाइनर ने 10,000 शॉपिंग बैग के ऊपर 1993 में खींची गई कार्ला के नग्न तस्वीरों का प्रयोग किया है। उस समय कार्ला एक मॉडल थीं। मार्च महीने में सारकोजी दंपती के ब्रिटेन दौरे के समय इस तस्वीर के सुर्खियों में आने से काफी विवाद हुआ था।
कार्ला के वकील ने कहा कि नैतिक और वैवाहिक जीवन में बाधा पहुंचाने वाले इस उत्पाद के लिए हमने 1 , 25 , 000 यूरो की क्षतिपूर्ति की मांग की है। वकील ने कहा कि कार्ला को अपनी इमिज (तस्वीर) पर पूरा अधिकार है। एक अंग्रेजी डेली के मुताबिक , मुआवजे में मिलने वाली इस राशि को कार्ला ने दान कर देने की इच्छा जताई है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।