मुंबई: मुंबई में 26 नवम्बर को हुए हमलों में एकमात्र गिरफ्तार आतंकवादी अजमल आमीर कसब की पुलिस हिरासत गुरुवार को एक लोकल कोर्ट ने 24 दिसम्बर तक बढ़ा दी है। इससे पहले, मुंबई पुलिस ने गुरुवार सुबह कहा था कि वह आतंकवादी कसब को कोर्ट में पेश नहीं करेगी। मुंबई पुलिस ने कहा कि सुरक्षा कारणों से ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कहा- संबंधित कारणों से उसे (अजमल को) कोर्ट नहीं ले जाया जा सकता। इसलिए क्राइम ब्रांच जज से अनुरोध करेगी कि अजमल की हिरासत के मामले की सुनवाई सुरक्षा संबंधी कारणों के मद्देनजर क्राइम ब्रांच के ऑफिस में करें। अजमल मुंबई पर हमला करने वाले 10 आतंकवादियों में से एक है जिसे जीवित पकड़ा गया था। उसे 27 नवंबर से पुलिस की हिरासत में अज्ञात स्थान पर रखा गया है।
Thursday, December 11, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।