Thursday, January 1, 2009

'इंग्लैंड में नहीं होगा IPL का मैच'

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के कमिश्नर ललित मोदी ने ट्वेंटी 20 क्रिकेट लीग के दूसरे चरण को इंग्लैंड में आयोजित कराने की खबरों को नकार दिया है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल के मैच सिर्फ भारत की जमीन पर ही खेल जाएंगे।
मोदी ने कहा, 'बेशक आईपीएल विश्वस्तरीय लीग है, लेकिन हमारा इसके टूर्नामंट को इंग्लैंड में आयोजित करने का कोई इरादा नहीं है।' गौरतलब है कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया था कि आईपीएल के अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले टूर्नामंट के कुछ मैच इंग्लैंड में खेले जाएंगे।
हालाँकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष मोदी ने आईपीएल के पहले संस्करण में नहीं खेले इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस लीग के दूसरे सत्र में हिस्सा लेने की उम्मीद जाहिर की है। मोदी ने कहा कि आईपीएल ने दुनिया भर के क्रिकेट खिलाड़ियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इससे इंग्लैंड भी अछूता नहीं है।
आईपीएल छह फरवरी से खिलाड़ियों की ताजा नीलामी प्रक्रिया शुरू करेगा। मोदी ने कहा कि आईपीएल में खेलने के इच्छुक इंग्लैंड और दुनिया की अन्य टीमों के खिलाड़ियों का सामने आना बस समय की बात रह गई है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।