इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें 45 डॉलर प्रति बैरल के इर्दगिर्द जाने के बाद सरकार अब पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम घटाने जा रही है। पेट्रोल के दाम में 10 रुपये, डीजल में 3 रुपये और एलपीजी सिलिंडर के दाम में 20 रुपये की कमी किए जाने पर विचार चल रहा है।
सरकार ने जून में उस वक्त पेट्रोल के दाम 5 रुपये और डीजल के दाम 3 रुपये बढ़ाए थे, जब इंटरनैशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 147 डॉलर प्रति बैरल की रेकॉर्ड ऊंचाई तक गई थी। फ्यूल की कीमतें घटाए जाने का प्रस्ताव कैबिनेट के सामने अगले हफ्ते रखे जाने की संभावना है। तब तक जम्मू कश्मीर को छोड़कर बाकी राज्यों के चुनावी नतीजे आ जाएंगे। ईंधन की कीमतों में अच्छी खासी कमी किए जाने की बात इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि सरकार मुंबई हमलों के बाद के हालात में देश के आम लोगों को कोई अच्छी खबर देना चाहती है, ऐसा माना जा रहा है। गौरतलब है कि पिछले 3 साल में देसी तेल कंपनियों को पेट्रोल-डीजल की बिक्री पर मुनाफा हो रहा है।
इन कंपनियों को 1 लीटर पेट्रोल की बिक्री पर 15 रुपये और 1 लीटर डीजल की बिक्री पर 3 रुपये का मुनाफा हो रहा है। इसी तरह, केरोसिन और एलपीजी की बिक्री पर इन कंपनियों को होने वाले घाटे में भी कमी आई है। अब 1 लीटर केरोसीन की बिक्री पर इन कंपनियों को 30 रुपये के बजाय 17 रुपये का घाटा हो रहा है और 1 एलपीजी सिलिंडर की बिक्री पर 333 रुपये की बजाय 148 रुपये का नुकसान हो रहा है।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।