आमिर खान ने कहा है कि आतंकवादियों के साथ कोई समझौता नहीं होना चाहिए..अगर वे मेरे बच्चों को मुझे उठा लें तो भी नहीं। अपने ब्लॉग पर लिखा है कि आतंकवाद केवल एके 47 से ही नहीं फैलाया जाता बल्कि हर वह काम जिससे आम आदमी के दिल में दहशत पैदा हो आतंक की कैटिगरी में आता है। वह साफ-साफ कहते हैं कि इसे रोकने के लिए जरूरी है कि आतंकवादियों से किसी की जान के बदले में कोई सौदा नहीं किया जाए।
आमिर ने लिखा है कि आतंकवादियों को यह स्पष्ट संदेश दिया जाए कि भारत आतंकवादियों से कोई समझौता नहीं करेगा। इसका साफ मतलब है कि भविष्य में अगर कभी इस तरह के हालात बनते हैं कि मुझे और मेरे बच्चों को कुछ आतंकवादी बंधक बना लें तो मैं अपनी सरकार से यह कहने के लिए मानसिक रूप से तैयार रहूंगा कि मुझे और मेरे बच्चों की परवाह न करें और देश के व्यापक हित में आतंकवादियों को मार गिराएं। आमिर ने लिखा है कि कांग्रेस और बीजेपी सरकारें आतंकवाद से निपटने में पूरी तरह से नाकाम रही हैं। आमिर के अनुसार विमान अपहरण की घटना में बंधकों को छुड़ाने के लिए एनडीए सरकार ने जिन्हें रिहा किया वह तीनों खतरनाक आतंकवादी और पांचों अपहरणकर्ता भारत को एक बार फिर निशाना बनाने की तैयारी करने लगे। इससे पहला सबक यही मिलता है कि हमें किसी भी हालत में आतंकवादियों से कोई सौदा नहीं करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।