बॉलिवुड में राखी सावंत के बाद शर्लिन चोपड़ा ही हैं , जो आए दिन सुर्खियों में रहती हैं। चाहें वह शर्लिन के हॉट फोटो हों या फिर लगातार उनके नाम चेंज करने की खबरें।
शर्लिन के हॉट फोटो शूट के बाद यही उम्मीद की जा रही थी कि इसके बाद वह जरूर न्यूड फोटो सेशन करती नज़र आएंगी , लेकिन शर्लिन ने तब सभी को चौंका दिया , जब उन्होंने न्यूड फोटो सेशन करने से इनकार कर दिया। दरअसल जब एक फैशन मैग्जिन व वेबसाइट ने शर्लिन को न्यूड फोटो सेशन का ऑफर दिया , तो उन्होंने करने से साफ मना कर दिया। उन्होंने कहा , ' मैं अपने भारतीय कल्चर और वैल्यूज का बहुत आदर करती हूं। मैं ऐसा कोई भी काम नहीं करना चाहूंगी , जिससे मेरे स्वाभिमान को ठेस पहुंचे। यही वजह है कि मैंने यह ऑफर स्वीकार नहीं किया।
No comments:
Post a Comment
आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।