Friday, November 21, 2008

लोकल कॉल 20 पैसे, एसटीडी 40 पैसे होगी

नई दिल्लीः आने वाले वक्त में मोबाइल पर बातचीत और सस्ती हो सकती है। टेलिकॉम मंत्री ए. राजा का कहना है कि नए ऑपरेटरों के बाजार में आ जाने के बाद लोकल कॉल की दरें 20 पैसे प्रति मिनट और एसटीडी की दरें 40-50 पैसे प्रति मिनट तक आ सकती हैं। राजा ने कहा कि कॉल दरों में कमी की अब भी काफी संभावनाएं हैं।
डिपार्टमंट ऑफ टेलिकॉम (डॉट) ने टेलिकॉम सेवाएं शुरू करने के लिए 120 नए लाइसेंस जारी किए हैं। जिन कंपनियों को लाइसेंस दिए गए हैं उनमें से यूनिटेक, स्वान, डेटाकॉम और श्याम टेलिकॉम को स्पेक्ट्रम भी अलॉट किए जा चुके हैं। नेटवर्क तैयार होते ही ये कंपनियां अपना कामकाज शुरू कर देंगी। गौरतलब है कि इस समय लोकल कॉल दरें 40 पैसे (ऑपरेटर के अपने नेटवर्क में) से लेकर 1 रुपये तक के बीच है, जबकि नैशनल कॉल दरें 1 रुपये से लेकर 2.65 रुपये के बीच हैं। राजा ने कहा कि कॉल दरों का निर्धारण फिलहाल बाजार के आधार पर होता है और रेगुलेटर इसे तय नहीं करता है। ऐसे में हमने प्रतिस्पर्धी माहौल तैयार किया है, जिससे कॉल दरों में कमी आएगी। राजा ने कहा कि देश में अभी 30 करोड़ अतिरिक्त टेलिफोन लाइनों की जरूरत है, जिसे पुराने व नए ऑपरेटर मिलकर पूरा कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।