Friday, November 7, 2008

भज्जी 300 क्लब में


ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग को आउट करके टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले दुनिया के 22 वें और भारत के तीसरे बोलर बन गए हैं। हरभजन का यह 72 वां टेस्ट मैच था। उन्होंने अब तक लगभग 30 रन की दर से विकेट चटकाए हैं। वह अब तक 22 बार पारी में पांच विकेट और पांच बार मैच में दस विकेट ले चुके हैं।

' टर्बनेटर ' ने पॉन्टिंग के विकेट के साथ ही भारतीय सरजमीं पर 200 वां विकेट भी हासिल किया। वह यह कारनामा करने वाले भी तीसरे बोलर हैं। कपिल देव 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बोलर बने थे। उन्होंने 131 मैच में कुल 434 विकेट लिए। इसके बाद हाल में संन्यास लेने वाले अनिल कुंबले ने यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अब तक 132 मैच में 619 विकेट हासिल किए और दुनिया में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तीसरे बोलर हैं। भारतीय सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रेकॉर्ड भी कुंबले के नाम पर है जिन्होंने 62 मैचों में 347 विकेट लिए हैं।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।