Sunday, November 16, 2008

'तीसरी दुनिया' की टिप्पणी पर हेडन को लताड़ा


मैथ्यू हेडन की 'तीसरी दुनिया' की टिप्पणी पर भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम दुनिया के किसी भी हिस्से में खेले, उसकी ओवर गति हमेशा धीमी होती है। धोनी ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से बातचीत में कहा, 'ऑस्ट्रेलियाई दुनिया में जहां भी खेलते हैं, उनकी ओवर गति हर जगह धीमी ही रहती है।' गौरतलब है कि भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में 2-0 से शिकस्त के बाद हेडन ने मैदान की खराब स्थितियों और बेवजह की देरी पर टिप्पणी की थी और कहा था कि तीसरी दुनिया के देशों में ऐसा होता है।

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने महाराष्ट्र के भंडारा में प्रदर्शनी मैच में खेलने पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। इस मामले पर पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हम इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को होने वाले मैच के बारे में बात कर रहे हैं। शनिवार को जो हुआ उसके बारे में बीसीसीआई से पूछो।' जब उनसे एक और सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'पहले ही कहा है कि सोमवार को होने वाले दूसरे वनडे इंटरनैशनल मैच के बारे में बात करो।' गौरतलब है कि धोनी, जहीर खान और आर.पी. सिंह शनिवार को एविएशन मिनिस्टर प्रफुल्ल पटेल के पिता के नाम पर एक क्रिकेट अकैडमी के उद्घाटन के लिए गए थे। प्रदर्शनी मैच के बाद में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई थी। बीसीसीआई ने हालांकि इस घटना को तवज्जो न देते हुए कहा कि खिलाडि़यों ने इसकी अनुमति ले ली थी और कहा कि उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।