Saturday, December 13, 2008

संसद हमला : शहीदों को भूले सांसद

  • सिर्फ 10 MPs ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

आज से 7 साल पहले संसद हमले में शहीद पुलिसवालों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार को आयोजित समारोह में सिर्फ 10 सांसद ही शरीक हुए। लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता लालकृष्ण आडवाणी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता जसवंत सिंह और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर शहीदों को श्रद्धाजंलि दी। संसद की दोनों सदनों ने शुक्रवार को शहीदों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवादियों के हमले को विफल करने में सुरक्षाकर्मियों के बलिदान को याद किया। सांसदों की कम उपस्थिति से हैरान कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'कम उपस्थिति सिर्फ निराश करने वाली ही नहीं है बल्कि पूरी तरह अक्षम्य है।'

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।