Tuesday, December 23, 2008

तो दोबारा जूते फेंकूंगाः जैदी

बगदादः अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश पर बगदाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता फेंकने वाले इराकी पत्रकार मुंतजर अल जैदी ने कहा है कि मौका मिला तो वह फिर जूता फेंकेंगे। सोमवार को जैदी के भाई उदय अल जैदी ने जेल में अपने भाई पर किए जा रहे अत्याचारों के बताते हुए कहा कि उनके भाई से जबर्दस्ती माफी मांगने के लिए चिट्ठी लिखवाई गई है।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह इराकी प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति पर जूता फेंकने वाले पत्रकार ने पत्र लिखकर माफी मांग ली है। लेकिन जैदी के भाई ने कहा कि यह चिट्ठी जैदी से उनकी मर्जी के खिलाफ दबाव डालकर लिखवाई गई है। इस मामले की सुनवाई बुधवार से शुरू होने जा रही है।
मुंतजर अल जैदी मामले की तहकीकात कर रहे जज ने बताया- मामले की सुनवाई उसी कोर्ट में मीडिया की उपस्थिति में होगी। उन्होंने कहा- हमने जांच प्रक्रिया पूरी कर लेने के बाद मुंतजर के आरोपों में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।