Monday, December 8, 2008

साइना बनी साल की सबसे टैलंटेड खिलाड़ी


दुनिया की टॉप टेन खिलाड़ियों में शामिल होने के बाद सोमवार को बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल को विश्व बैडमिंटन महासंघ ने वर्ष की सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ी चुना। महासंघ के उपाध्यक्ष वी. के. वर्मा ने बताया कि सोल में छह दिसंबर को हुई बैठक में यह फैसला किया गया। साइना (18 वर्ष) के अलावा इस पुरस्कार के लिए तीन और खिलाड़ी दौड़ में थे। साइना चीनी ताइपै ओपन जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनने के अलावा विश्व जूनियर चैम्पियन बनी और पुणे राष्ट्रमंडल युवा खेलों में उसने स्वर्ण पदक जीता। वह बीजिंग ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक भी पहुंच। साइना ने इस सम्मान पर खुशी जताते हुए कहा, ' मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी, लेकिन इसे पाकर मेरा मनोबल काफी बढा है। अब मैं और मेहनत करूंगी। '

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।