Tuesday, December 9, 2008

जैश चीफ मसूद अजहर नजरबंद


इस्लामाबादः पाक सरकार ने जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मसूद अज़हर को बहावलपुर के उसके घर में नजरबंद कर दिया है। एक पाकिस्तानी अखबार 'द न्यूज़' ने यह दावा किया है, हालांकि पाक सरकार ने अभी इसकी तस्दीक नहीं की है। 'द न्यूज़' में छपी रिपोर्ट में आला अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि अजहर सहित अन्य आतंकवादियों को सौंपने की भारत की हाल की मांग के मद्देनजर अजहर की गतिविधियों पर पाबंदी लगा दी गई है। वह मॉडल टाउन कस्बे में स्थित घर में नजरबंद
आधिकारिक सूत्रों ने कहा है कि भारत ने 1989 में दोनों देशों के बीच हुए समझौते के आधार पर अजहर की गिरफ्तारी और प्रत्यर्पण की मांग की है। भारत 2001 में संसद पर हमले के मामले में अजहर के प्रत्यर्पण की मांग करता रहा है। यह पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान ने अजहर को नजरबंद किया है। भारत ने जब कभी भी उसके प्रत्यर्पण की मांग की है, उसे नजरबंद किया गया है। भारत सरकार ने अजहर को 1999 में इंडियन एअरलाइंस के अपहृत विमान के यात्रियों की रिहाई के बदले में छोड़ा था। इससे पहले वह कश्मीर में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के कारण भारतीय जेल में बंद था।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।