Tuesday, December 9, 2008

मुंबई आतंकी हमले के संदिग्धों को नहीं सौंपेंगा

इस्लामाबादः पाकिस्तान ने कहा कि मुंबई पर आतंकी हमलों में शामिल पाए जाने वाले किसी भी नागरिक को भारत को नहीं सौंपा जाएगा। उस पर पाकिस्तान के कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने आज कहा यह गिरफ्तारी हमारी अपनी जांच के उद्देश्य से की गई है। अगर इन संदिग्धों के खिलाफ कोई आरोप सिद्ध हो जाते हैं, तो भी उन्हें भारत के सुपुर्द नहीं किया जाएगा। कुरैशी का यह कॉमेन्ट उस समय आया है जब पाकिस्तानी सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद में प्रतिबंधित संगठनों के शिविरों पर कार्रवाई करने और लश्कर-ए-तैबा के कुछ प्रमुख आतंकवादियों को गिरफ्तार करने की पुष्टि की थी। सैन्य प्रवक्ता ने कहा कि प्रतिबंधित संगठनों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी और कुछ और लोग गिरफ्तार किए जा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।