Wednesday, December 17, 2008

जमात का आतंकी संगठनों से संबंध


अमेरिकी विदेश मंत्री कोंडालिजा राइस ने पाकिस्तान के उस दावे को खारिज कर दिया, जिसमें यह कहा गया था कि जमात-उद-दावा एक चैरिटी है। राइस ने दो टूक कहा कि जमात का आतंकी संगठनों से संबंध हैं। पत्रकारों से बातचीत में राइस ने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान और अन्य सदस्य देशों पर दबाव डालेगा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा जमात पर प्रतिबंध, इसकी संपत्तियों को जब्त करने और इसके नेताओं को यात्रा वीजा नहीं देने के फैसले का पूरी तरह पालन किया जाए उन्होंने कहा कि अमेरिका को उम्मीद है कि पाकिस्तान इस मामले में सहयोग करेगा, क्योंकि वह खुद भी आतंकवाद की समस्या और इसके भीषण नतीजों का सामना कर रहा है। राइस के बयान पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के बयान के मद्देनजर आए हैं। खबरों के मुताबिक कुरैशी ने कहा था कि जमात-उद-दावा की चैरिटी संस्थाएं बंद नहीं होंगी।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।