Sunday, December 14, 2008

मिस रूस बनीं मिस वर्ल्ड


मिस इंडिया पार्वती ओमनाकुट्टन दूसरे नंबर पर
जोहानिसबर्गः मिस इंडिया पार्वती ओमनाकुट्टन मिस वर्ल्ड 2008 प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रहीं। मिस वर्ल्ड 2008 का ताज रूस की सेनिया सुखिनोवा के सिर सजा। हरदम हंसमुख सी दिखने वालीं पार्वती ने जोहानिसबर्ग में देश का नाम रोशन कर दिया। उन्हें मिस वर्ल्ड 2008 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिला। वह फर्स्ट रनरअप रहीं। इस प्रतियोगिता में जीत रूस की सेनिया सुखिनोवा को मिली। मिस त्रिनिदाद टोबैगो दूसरी रनरअप रहीं। साउथ अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुई इस प्रतियोगिता में 109 देशों की सुंदरियों ने भाग लिया।
मिस वर्ल्ड 2008 :
विनर्स
1. मिस रूस , सेनिया सुखिनोवा (विजेता)
2.मिस इंडिया , पार्वती ओमनाकुट्टन (फर्स्ट रनरअप)
3. मिस त्रिनिदाद व टौबैगो , ग्रैब्रियल वालकॉट
टॉप 5 में जगह बनानेवालीं अन्य प्रतियोगी
मिस अंगोला , ब्रिगिथ डॉस सेंटोस
मिस साउथ अफ्रीका , टैन्सी कोइट्जी

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।