Tuesday, December 30, 2008

खेल के तारीखी आइने में भारत

19 जनवरी * भारत ने पर्थ में आस्ट्रेलिया को तीसरे क्रिकेट टेस्ट में 72 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की। भारत की पर्थ में यह पहली जीत थी।
10 फरवरी * कोलकाता के गोल्फर एस एस पी चौरसिया ने भारत में आयोजित पहला यूरोपीय टूर गोल्फ टूर्नामेंट एम्मार एमजीएफ इंडियन मास्टर्स जीता। इस जीत से उन्हें 416660 डालर की पुरस्कार राशि मिली।
23 फरवरी * डेम्पो ने पहला आई लीग टूर्नामेंट जीता।
4 मार्च * भारत ने आस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर 2॥0 से हराकर पहली बार त्रिकोणीय श्रृंखला जीती।
12 अप्रैल* भारत ने जापान को हराकर डेविस कप विश्व ग्रुप प्ले आफ के लिए क्वालीफाई किया।
14 अप्रैल* भारतीय निशानेबाज गगन नारंग ने पेइचिंग में हुए विश्व कप में 10 मी। एयर राइफल में कांस्य जीता।
27 मई * जर्मनी के महान गोलकीपर ओलीवर कान का कोलकाता में भव्य स्वागत।
एक जून * शेन वार्न की अगुवाई में राजस्थान रायल्स ने पहला आईपीएल खिताब जीता।
8 जून * जीव मिल्खा सिंह ने बैंक आस्ट्रिया गोल्फ ओपन जीता जो यूरोपियन टूर में उनका तीसरा खिताब था।
15 जून * बैडमिंटन खिलाडी सायना नेहवाल ने सिंगापुर ओपन सुपर सीरीज के सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली भारतीय बनी।
18 जून * भारतीय निशानेबाज रंजन सोढी ने बेलग्रेड में विश्व कप में दो विश्व रिकार्ड की बराबरी करते हुए डबल ट्रैप का स्वर्ण जीता।
18 जुलाई * भारत ने हैदराबाद में दक्षिण कोरिया को 3-2 से हराकर जूनियर एशिया कप हाकी खिताब बरकरार रखा।
27 जुलाई * जीव मिल्खा सिंह ने जापान में नागाशिमा शिजियों इन्वीटेशनल सेगा। सैमी कप जीता.
11 जुलाई * निशानेबाज अभिनव बिन्द्रा ने पेइचिंग ओलंपिक में 10 मी. एयर राइफल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. वह व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय बने
13 अगस्त * भारत ने नई दिल्ली में गत चैम्पियन ताजिकिस्तान को 4-1 से हराकर एएफसी चैलेंज कप फुटबाल टूर्नामेंट जीता और 24 वर्षो के अंतराल के बाद 2011 एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लिया।

13 अगस्त * सायना नेहवाल पेइचिंग ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में हारीं।
20 अगस्त * पहलवान सुशील कुमार ने पेइचिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. भारत को 56 वर्षो के अंतराल के बाद कुश्ती में पदक जीता।
20 अगस्त * मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने पेइचिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता1 वह ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज बने।
6 सितम्बर * पंकज आडवाणी ने हमवतन गीत सेठी को हराकर बेंगलूर में विश्व बिलियर्ड्स खिताब जीता।
14 सितम्बर * सायना ने चीनी ताइपे ग्रां प्री टूर्नामेंट जीता।
26 सितम्बर * बैडमिंटन खिलाडी चेतन आनंद ने योनेक्स चेक इंटरनेशनल खिताब जीता.
5 अक्टूबर * चेतन ने बिटबर्गर ओपन ग्रां प्री खिताब जीता।
29 अक्टूबर * विश्वनाथन आनंद ने बोन । जर्मनी. में व्लादीमिर क्रैमनिक को हराकर तीसरी बार विश्व शतरंज खिताब जीता.
2 नवम्बर * भारतीय टेस्ट कप्तान अनिल कुंबले ने दिल्ली में अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की।
10 नवम्बर * भारत ने नागपुर टेस्ट में आस्ट्रेलिया को 172 रन से हराकर बार्डर गावस्कर ट्राफी 2॥0 से जीती।
10 नवम्बर * पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली ने अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया।
16 नवम्बर *जीव मिल्खा ने सिंगापुर ओपन गोल्फ खिताब जीता और एशियन आर्डर आफ मेरिट खिताब भी जीत लिया।
26 नवम्बर * भारत ने इंग्लैंड से एक दिवसीय श्रृंखला 5-0 से जीती।
29 नवम्बर * एम सी मैरी कोम ने चीन में चौथी बार विश्व मुक्केबाजी खिताब जीता।
4 दिसम्बर * सायना टाप 10 में पहुंची।
6 दिसम्बर * अर्जेंटीना के महान फुटबालर डिएगो माराडोना का दो दिवसीय कोलकाता दौरा।
13 दिसम्बर * भारत के चार मुक्केबाजों अखिल कुमार, जितेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार और ए.एल लाकडा ने मास्को में विश्व कप में चार कांस्य पदक जीते.
15 दिसम्बर * भारत ने चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 387 रन के रिकार्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए पहला टेस्ट छह विकेट से जीता।
23 दिसम्बर * मोहाली में दूसरा टेस्ट ड्रा भारत ने इंग्लैंड से श्रृंखला 1-0 से जीती।

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।