Friday, December 5, 2008

रेलवे स्टेशनों के अंदर बंकर भी

26 नवंबर के आतंकवादी हमले के बाद मुम्बई में सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा के संबंध में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इनमें सबसे महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है रेलवे स्टेशनों के अंदर बंकर बनाने का। मुम्बई सेंट्रल आरपीएफ के सीनियर इंस्पेक्टर यश मिश्रा ने गुरुवार को एनबीटी से इस बात की पुष्टि की है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार चर्चगेट से विरार तक आरपीएफ के सभी सीनियर इंस्पेक्टरों को एक लेटर भेजा गया है और उनसे कहा गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों के बारे में यह सर्वे करके बताएं कि वहां कितने बंकर बन सकते हैं। आरपीएफ से जुड़े एक अधिकारी ने एनबीटी को बताया कि सभी बंकर रेलवे स्टेशनों के प्रवेश और निकासी के द्वार के पास बनाए जाएंगे और इस तरह बनाए जाएंगे कि यात्रियों को आने-जाने में कोई भी तकलीफ न हो। बंकर की ऊंचाई करीब 6 फीट

No comments:

Post a Comment

आपकी टिप्पणी हमारे लिए बेहद खास है।
अत: टिप्पणीकर उत्साह बढ़ाते रहें।
आपको टिप्पणी के लिए अग्रिम धन्यवाद।